जखोली में अध्यक्ष महासचिव सहित सभी पदों पर निर्विरोध चयन
रुद्रप्रयाग।राजकीय महाविद्यालय जखोली छात्र संघ चुनाव में कुमारी शीतल अध्यक्ष और कुमारी सपना को निर्विरोध रुप से छात्र संघ सचिव चुना गया है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा़ देवेश चंद्र एवं छात्र संघ चुनाव अधिकारी डा़ सुभाष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया है कि छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर एक एक नांमाकन पत्र दाखिल होने पर सभी छात्र संघ पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सह सचिव पद पर कुमारी स्वीटी, कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी बबीता एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कुमारी रिंकी को चुना गया है। मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा़ देवेश चंद्र ने छात्र संघ पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।