मंत्री के आश्वासन पर तोड़ा अनशन
काशीपुर। सीएचसी में डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे आजाद चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य मृत्युंजय पांडे का अनशन रविवार को 96 घंटे बाद टूट गया। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने फोन पर अनशनकारी युवक से बात कर दो माह के भीतर ही अस्पताल में दो डॉक्टरों की तैनाती करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का भरोसा दिया। रविवार को तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार आदि ने धरना स्थल पहुंचकर अनशन समाप्त करने को कहा। नहीं मानने के बाद राजकुमार ने क्षेत्रीय विधायक और काबीना मंत्री यशपाल आर्य से फोन पर अनशनकारी युवक से वार्ता की। वार्ता के बाद अनशनकारी युवक का अनशन तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने ग्लूकोज पिलाकर तुड़वा दिया। मौके पर राजकुमार, बहादुर भंडारी, राजकुमार शर्मा लक्की, धनराज भारती, सुभाष शर्मा, भानू जोशी, अमृत चैधरी, संदीप जोशी, सन्नी पाल, राजेंद्र पाल, सोनू गुप्ता, पियूश बंसल, जहीर अहमद, श्रवण गुप्ता आदि रहे।