बगैर आरटीपीसीआर वालों को नैनीताल में नहीं मिला
हल्द्वानी । बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। बिना रिपोर्ट दिखाए यात्रियों को बार्डर से ही लौटा दिया गया। इसके अलावा पोर्टल पर पंजीकरण व होटल की बुघ्कघ्ंिग भी जरूरी है।
वीकेंड पर नैनीताल जाने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। जिन्हें जिले के विभिन्न पुलिस बैरियर पर रोक कर जांच की गई। जिन यात्रियों के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं थी, उन्हें बार्डर से आगे नहीं जाने दिया गया। जिले में प्रवेश के दौरान चोरगलिया, टीपी नगर, टांडा, गड़प्पू आदि बैरियर पर वाहनों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त काठगोदाम व ज्योलीकोट आदि में भी नैनीताल की ओर जा रहे वाहनों की सख्त जांच की गई।
ज्यादातर पर्यटक मुरादाबाद, रामपुर, ऊधमसिंह नगर, बरेली, दिल्ली आदि जगहों से आए हुए थे। कोरोना रिपोर्ट नहीं होने के कारण पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया। जिसके लिए बड़ी संख्या में पर्यटक परेशान दिखे। एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि कोरोना व यातायात जाम दोनों का ख्याल रखा जा रहा है। जिसके लिए जांच में कोई ढील नहीं दी जा रही है।
नैनीताल जा रहे पर्यटकों को जांच रिपोर्ट की अनुपस्थिति में पहले ही रोक दिया गया। ऐसे में पर्यटकों ने जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस कर्मचारियों से सिफारिश करनी भी शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बिना जांच रिपोर्ट के आगे नहीं जाने देने की सख्ती बरकरार रखी। ऐसे में पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन से नैनीताल जाने वाले यात्रियों की जांच नहीं की गई। बाहर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले यात्रियों ने हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंचकर नैनीताल के लिए बस पकड़ ली। ऐसे यात्रियों को बैरियर पर रोक कर कोविड की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मांगी जा रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री व पर्यटक इस सुविधा का प्रयोग करते हुए भी देखे गए।