यूओयू के डिप्लोमाधारियों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तकनीकी प्रशिक्षण कोर्स का डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कोर्स विभिन्न कंपनियों द्वारा अमान्य करार दिए जाने से छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है। 2011 में शुरू हुए कोर्सों को 2017 में विवि ने बंद कर दिया। ऐसे कोर्स करने वाले विद्यार्थियों ने मंगलवार को विवि परिसर के बाहर धरना दिया। विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कोर्स करने वाले विद्यार्थियों का आरोप है कि विवि द्वारा प्रदान किए गए प्रमाणपत्र और डिप्लोमा को अमान्य करार देते हुए नौकरी से निकाल दिया। वहीं अन्य कंपनियों में आवेदन करने पर कंपनी ने नौकरी देने से मना कर दिया। ऐसे में विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र और डिप्लोमा की वैधता का प्रमाण देने की मांग की है।