यूओयू की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
चम्पावत। टनकपुर महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ड़ सिद्घार्थ पोखरियाल ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग कलेज के निदेशक अमित अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति के तहत तमाम जानकारियां दी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कमला चिनियाल ने कहा कि हमें दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए। ड़ आभा शर्मा ने दिव्यांगजनों के आवश्यकता अनुरूप पाठ्यक्रम के निर्माण किए जाने पर जोर दिया। विद्यालय के प्राचार्य नगेंद्र द्विवेदी ने प्रतिभागी शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि कार्यशाला में प्राप्त किए गए ज्ञान व अनुभव का दिव्यांगजनों के हित में उपयोग किया जाएगा।