यूपी के उप मुख्यमंत्री पाठक ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण की कामना की। बीकेटीसी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। बृजेश पाठक सुबह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि इसके बाद उन्होंने तीर्थपुरोहितों से मुलाकात की। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया जबकि उन्हें केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। दर्शन के बाद यूपी के उप मुख्यमंत्री वापस लौट गए। (एजेंसी)