यूपी में युवती से दुराचार से सीमांत में आक्रोश
पिथौरागढ़। यूपी में युवती से हुई दरिंदगी से सीमांत में भारी आक्रोश है। विभिन्न संगठन के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। लोगों ने यूपी में महिलाओं पर लगातार हो रही हिंसात्मक घटना पर लोगों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी चौक में एकत्र हुए। उन्होंने गांधी चौक होते हुए सिमलगैर, रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान हुई सभा में बोलते हुए सुशील खत्री ने यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की। कहा यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। लगातार महिलाओं के साथ हो रही इस प्रकार की घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस दौरान लोगों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कहा ऐसी मानसिकता वाले लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। इस दौरान आलोक चौधरी, मुकेश जोशी, सुरेश, शंकर राम इमरान, नरेंद्र ग्वाल ,चंद्र प्रकाश , राकेश वर्मा ,संजय परिहार,पंकज गियाला, अजय राठौर, गोविंद कफ़लिया, धीरज, विनय भाटिया, दीपक, गिरीश, विक्की बाल्मीकि, राजेंद्र बाल्मीकि, राजू वाल्मीकि, हरिनंदन, भावनाख, हिमांशी, आफरीन आदि रहे।