यूपी का पर्यटक अनलाइन ठगी का शिकार
नैनीताल। उत्तर प्रदेश के सिद्घार्थ नगर निवासी एक पर्यटक से अनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर 22 हजार रुपये की ठगी हो गई। यूपी के सिद्घार्थ नगर निवासी चंद्रेश कुमार पांडे ने अनलाइन अघोड़ा एप के माध्यम से पैनोरमा होटल में तीन कमरों की बुकिंग कराई थी। इसके बदले में उन्होंने 22 हजार रुपये का अनलाइन भुगतान भी किया था। लेकिन जब वह होटल में पहुंचे तो मैनेजर ने उनसे कोई बुकिंग न होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने 112 पर कल कर पुलिस को खुद के साथ ठगी होने की सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक हरीश सिंह मौके पर पहुंचे। पूछताछ में ओयो एप के कस्टमर केयर ने बताया कि उनकी बुकिंग अघोड़ा एप से ओयो में ट्रांसफर होती है, लेकिन यह बुकिंग अभी उनके पास नहीं आई है। ओयो एप के मैनेजर ने अघोड़ा एप के कस्टमर केयर पर बात कर ग्राहक को बुकिंग की धनराशि वापस करने के लिए आश्वासन दिया है।