उपनल व संविदा कर्मियों को समय पर मिलें वेतन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और घटक संघों की एक बैठक का आयोजन लैंसडौन स्थित वन प्रभाग कार्यालय में किया गया। बैठक में कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया।
बैठक में वन विभाग के दैनिक श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा विभाग में उपनल के माध्यम से तैनात और संविदा कर्मियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, जिस कारण उनके समक्ष कई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। कहा कि सतंबर माह में कोटद्वार में होने वाले परिषद के जिला सम्मेलन में वन विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कार्मिकों को पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिए जाने की मांग की। अंत में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने समस्त कर्मचारियों से जिला सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक में परिषद की कोटद्वार शाखा अध्यक्ष मुकेश रावत, नरेंद्र सिंह चौहान, राम सिंह खाती, सतीश कुमार, नारायण सिंह और श्याम सिंह गौड़ियाल सहित परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।