उपनल कर्मियों ने उठाई नियमितिकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की ओर से उपनल कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग उठाई गई है। कहा कि कर्मचारी पिछले कई वर्षों से अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहे हैं।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद के नेतृत्व में उपनल कर्मियों ने यमकेश्वर में पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने बताया कि कई कर्मचारियों को उपनल से काम करते हुए 15 से 20 वर्ष हो गए हैं। ऐसे में उन्हें अब भी उम्मीद है कि सरकारी उनका नियमितिकरण करेगी। कर्मचारियों ने न्यायालय के फैसले के अनुसार उन्हें समान कार्य समान वेतन देने की भी मांग उठाई। इस मौके पर मनोज रावत, अशोक कुमार, विजय चौधरी, तरूण कोटनाला, पंकज पंत, सुबोध सुंदरियाल, सोहन असवाल आदि मौजूद रहे।