उपनल कर्मियों का धरना जारी
बागेश्वर। बागेश्वर में दो सूत्रीय मांगों को लेकर उपनल कर्मियों के आंदोलन जारी है। बुधवार को आयोजित सभा में वक्ताओंने कहा कि कहा कि जब देश कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा था उस वक्त उपनल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर सरकार के नियमों का पालन करते हुए कार्य किया। अब सरकार उन्हीं को बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रही है। इस मौके पर मेघा परिहार, रेखा, पूजा कन्नौजिया, आनंद प्रसाद, गोविंद सिंह, हरीश मेहता, हरीश गिरी, संजय कन्नौजिया, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।