जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उपनल व पीआरडी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, लगातार स्वास्थ्य कर्मी वेतन बहाली की मांग उठा रहे हैं।
कर्मचारियों ने समस्या को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन, पिछले पांच माह से उन्हें वेतन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। ऐसे में परिवार की आर्थिक चलाना भी एक चुनौती बन गई है। स्कूल में बच्चों की फीस भी समय पर जमा नहीं हो पा रही है। सबसे अधिक परेशानी किराए के कमरों में रहने वाले कर्मियों को हो रही है। कहा कि उपनल व पीआरडी कर्मियों का नवीनीकरण भी अब तक नहीं हुआ है। इस संबंध में कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी समस्या स्वास्थ्य सचिव महानिदेशालय तक भी पहुंचा चुके हैं। लेकिन, स्थिति को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इस मौके पर दीपा रावत, निर्मला, मौसमी देवी, अमित कुमार, नीलिमा नेगी, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।