उपनल कर्मचारीयों ने निकाला र्केडल मार्च
हरिद्वार। उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले बड़ी संख्या में उपनल कर्मचारियों ने र्केडल मार्च निकाला। अपनी विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।ाषिकुल मैदान से शुरू हुए र्केडल मार्च का समापन शांतिपूर्वक भगत सिंह चौक पर हुआ। सोमवार को उपनल कर्मचारीयों ने देर शाम र्केडल मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी संगठन के हरिद्वार जिलाध्यक्ष योगेंद्र बडोनी ने बताया कि कर्मचारी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ईमानदारी से कार्य करते हैं। लेकिन कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। मांग है कि सरकार सुप्रीमकोर्ट में दाखिल एसएलपी को वापस लें। ताकि हाईकोर्ट के पारित आदेश लागू हो सके। कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए और नियमित करने की प्रक्रिया की नियमावली बनायी जाए। 2016 में किए आंदोलन के दौरान कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए। महिला उपनल कार्मिकों को बाल्य अवकाश दिया जाए। कर्मचारी की सेवा के दौरान आकस्मिक या बीमारी से मृत्यु होने पर परिजनों को सेवायोजित किया जाए। सभी जिलो में ईएसआई की सुविधा का लाभ दिया जाए। बाल विकास राज्यकर विभाग और अन्य विभागों में तैनात कनिष्ठ सहायक, डीईओ, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी आदि से हटाए गए कर्मचारियों की बहाली की जाए। कहा कि मांगे पूरी न होने पर अग्र आंदोलन किया जाएगा। र्केडल मार्च के दौरान मनोज शर्मा, बृजेश शर्मा, दिशांत पुंडीर, योगेश सिंह, जय सिंह चौहान, रूपेश कुमार, अर्शी परवीन, देवेंद्र सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद डिमरी, विजय पाल चौहान आदि उपनल कर्मचारी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।