देहरादून(। उपनल कर्मचारी महासंघ ने नियमितिकरण की मांग को लेकर 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इस दिन दून में महारैली भी निकाली जाएगी। महासंघ ने कहा कि हड़ताल के दौरान उपनल कर्मचारी ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसी आपातकालीन सेवाओं में भी योगदान नहीं देंगे। इसे लेकर ऊर्चा और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव को पत्र भी भेज दिए गए हैं। इधर, ईसी रोड स्थित उत्तराखंड बिजली कर्मचारी संघ(इंटक) के केंद्रीय कार्यालय में उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ(संविदा प्रकोष्ठ) ने भी उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। हाइड्रो इंप्लाई यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष और बिजली कर्मचारी संघ के प्रधान महामंत्री प्रदीप कंसल ने कहा कि वह हड़ताल को पूरा समर्थन देंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज नेगी, अनिल जुयाल, दिनेश कुमार, ताजवीर नेगी, भूपेंद्र गुसाईं, प्रेम सिंह रावत, सूरज पाल, विकास कुमार समेत अन्य शामिल हुए। संयुक्त मोर्चा के संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि चरणबद्ध नियमित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रक्रिया शुरू नहीं करने से कर्मचारियों में आक्रोश है। वह नौ नवंबर तक का इंतजार कर रहे हैं। 10 नवंबर को दून में महारैली के साथ प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।