वेतन बढ़ोतरी की घोषणा पर कार्यवाही नहीं होने पर भड़का उपनल महासंघ
श्रीनगर गढ़वाल : उपनल महासंघ पेयजल निगम कर्मचारी संगठन ने मांगों पर कार्यवाही न होने पर आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में निगम के प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट ने पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक को भेजे ज्ञापन में कहा की 9 सितंबर 2022 को महासंघ के अधिवेशन में महंगाई को देखते हुए वेतन में वृद्धि करने की घोषणा की थी। कहा कि उक्त घोषणा को एक साल होने वाला है, लेकिन वर्तमान तक घोषणा पर एक पत्राचार तक नहीं किया है, जो कि कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार करने जैसा है। महेश भट्ट ने कहा कि पिछले 10 साल से लगातार विभागीय संविदा एवं प्रत्येक वर्ष वेतन बढ़ोत्तरी हेतु समय-समय पर विभाग से निवेदन करते आ रहे हैं। लेकिन हमारी मांगो को मानने के बजाय विभाग द्वारा कनिष्ठ सहायक के पदों को भर दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आगामी 6 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में कनिष्ठ सहायक के खाली पदों के सापेक्ष विभागीय सविंदा तथा महंगाई को देखते हुए मासिक वेतन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखे जाने की मांग की है। (एजेंसी)