चुनाव ट्रेनिंग में जा रहे उपनलकर्मी की हादसे में मौत

Spread the love

विकासनगर। त्यूणी-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर कणडोला-चिलहाड के नीचे चुनाव ड्यूटी ट्रेनिंग के लिए जा रहे एक संविदा कर्मी की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शमशेर सिंह पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम डेरसा त्यूणी शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में उपनल संविदा कर्मी था। वह गुरुवार को पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग के लिए देहरादून जा रहा था। कणडोला बैंड के आसपास दोपहर में तेज बारिश हो रही थी। जिसके चलते उपनल संविदा कर्मी की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर रपट गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने 108 के माध्यम से घायल को पीएचसी त्यूणी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित किया। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *