पिथौरागढ़ में उपनल कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन
पिथौरागढ़। सीमांत में उपनल कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में उपनल कर्मियों ने जिला संयोजक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लंबे समस से वह विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है। यहां तक उन्हें समय से वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से सर्वोच्च न्यायालय में विचारधीन एलएलपी को वापस लेने और नैनीताल हाईकोर्ट का निर्णय लागू करने, उपनल कर्मचारियों के वेतन में 20फीसदी वृद्घि, महंगाई भत्ता देने, पांच वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए पद सृजित करने की मांग की है। यहां प्रदीप कुमार, कवींद्र रावत, पंकज सिंह, एमएस भाटिया, कमलेश पांडे, पुष्कर भाटिया, दीपक गहतोड़ी, संजय कुमार, बसंत भट्ट, चंद्रेश जोशी, मनोज जोशी, देवराज नेगी, राजेंद्र सिंह अर्जुन भंडारी, भीम सिंह मेहता, शेखर पाटनी, दिनेश सिंह, ममता बुंगला, सुनील मेहता, नवीन मठपाल, नरेंद्र पांडेय, भीम सिंह, मंजीत, दीपिका महर, नरेश, पार्वती धामी, सुमित धरियाल, दीपा परिहार, हेम पाटनी, नरेंद्र कुमार, सुरेश चंद्र भट्ट, मनोज मेहता, शमशेर बहादुर, गणेश चंद, कमल प्रसाद, भरत सिंह परिहार, हेम चंद्र, पंकज खोलिया ।