उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए किया शिविर का आयोजन
चमोली। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए सृजित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) कर्णप्रयाग मंडल की ओर से जोशीमठ व तपोवन में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 325 उपभोक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान फोरम के समक्ष 93 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या रखीं, लेकिन फोरम ने केवल 17 मामलों को ही सुनवाई योग्य पाया व मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम को औली के होटल क्लिप टॉप क्लब के बिजली बिल की बकाया राशि 30 लाख रुपये वसूलने के लिए कहा गया।
एसडीओ कार्यालय जोशीमठ में पूर्व के दर्ज मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान चार मामलों का निस्तारण किया गया। जोशीमठ की गंगी देवी को फोरम ने एक मुस्त के बजाय चार किश्तों में बिजली बिल की बकाया धनराशि 52 हजार की वसूली करने को कहा। फैसले में आगे कहा गया कि रेगुलर बिल को नियमित रूप से लिया जाए। जोशीमठ के औली स्थित होटल क्लिप टॉप क्लब के स्वामी अतुल शर्मा से भी होटल के बिजली के बकाया बिल को वसूलने के आदेश दिए। होटल स्वामी की ओर से फोरम में मामला दर्ज किया गया था कि विभाग ने उन्हें 30 लाख से अधिक का गलत बिल दे दिया है। फोरम में लगातार हुई सुनवाई व सभी तथ्यों को खंगालने के बाद उपभोक्ता होटल स्वामी को 30 लाख से अधिक का पूरा बिल जमा करने का आदेश सुनाते हुए कोई भी राहत देने से इन्कार कर दिया। जोशीमठ नगर से दीपक शाह के सभी आइडीएफ बिल माफ व बाकी बची राशि को बिना किसी सरचार्ज के किश्तों में जमा करने का आदेश सुनाया गया। सभी मामलों की सुनवाई सीजीआरएफ सदस्य शशि भूषण मैठाणी व तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने की।