कांवड़ मेला क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहें यूपीसीएल इंजीनियर

Spread the love

देहरादून। कांवड़ मेला क्षेत्र में यूपीसीएल के इंजीनियरों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने साफ किया कि बिना अनुमति कोई भी इंजीनियर अपना कार्यक्षेत्र को नहीं छोड़ सकेंगे। नाईट पेट्रोलिंग, ऑनसाइट निरीक्षण समेत समय पर फॉल्ट का समाधान सुनिश्चित कराना होगा। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि कांवड मेले को देखते हुए हरिद्वार, रूडकी के तहत कांवड यात्रा मार्गों पर बिजली की आपूर्ति की निरन्तरता बनाए रखी जाए। किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना को रोकने को यात्रा मार्गो पर 24 घंटे एसडीओ, जेई और लाईन स्टाफ को तैनात किया गया है। सभी इंजीनियरों को कन्ट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क में रहने और किसी भी प्रकार के विद्युत व्यवधान के तत्काल निवारण के भी निर्देश दिए गए हैं। यूपीसीएल ने मुख्य कांवड मार्गों पर अस्थायी पथ प्रकाश व्यवस्था की है। कांवड मेला अवधि को विशेष सतर्कता वाला समय बताते हुए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल में उपस्थिति अनिवार्य रखने और बिना पूर्वनामुति के अपने कार्यक्षेत्र को न छोड़ने के निर्देश दिए हैं। सभी फील्ड अधिकारियों को नाईट पेट्रोलिंग, ऑनसाईट निरीक्षण के साथ ही लाइनों में आने वाले फाल्ट के तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश, लक्सर आदि क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर लोड की निरन्तर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता अनुरूप बैकअप फीडरों को सक्रिय रखा गया है। ताकि अधिक भार की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बना कर रखने को कहा गया है। ताकि वे फीडबैक लेते हुए बिजली समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे। सभी क्षेत्रीय अधिकारी मेला क्षेत्रों के स्थायी कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेंगे। हर जोन में व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य सम्पर्क चैनल से सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान सुनिश्चित करेंगे। बिजली समस्या पर 1912 पर करें संपर्क एमडी यूपीसीएल ने किसी भी तरह की बिजली समस्या आने पर हेल्प लाइन नंबर 1912 पर संपर्क करने की अपील की। किसी भी तरह की दिक्कत पर नजदीकी बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *