यूपीसीएल की निर्माणाधीन कार्ययोजना पर सवाल उठाए
बागेश्वर। दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत स्वीकृत यूपीसीएल की निर्माणाधीन कार्ययोजना पर क्षेत्र के लोगों ने सवाल उठाए हैं। कार्य की गुण्वत्ता और मानकानुसार काम नहीं होने की बात कही है। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपकर जल्द योजना को पूरा करवाने और योजना से ग्रामीणों को जोड़ने की की मांग की है। सोराग, उगियां, खाती, ढोक्टी, बदियाकोट के ग्राम प्रधान बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को अपनी समस्या बताई। उमराव सिंह दानू ने बताया कि सोराग के ग्रामीणों ने नये विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन के साथ फीस भी जमा कर दी है, लेकिन उन्हें आज तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। खाती के प्रधान कैलाश दानू ने बतया कि पिंडर में योजना पिछले तीन साल से चल रही है। लेकिन गांव को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ढोक्टी के प्रधान राजू दानू ने बताया कि उनके यहां योजना में काम कर चुके मजदूरों को आज तक भुगतान नहीं हुआ है। कर्मी के दर्वान सिंह ने बताया कि उनके यहां बिजली के ताल झूल रहे हैं। करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने यूपीसीएल के ईई से फोन पर बात कर ग्रामीणों की समस्याओं पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में चंदन दानू, भगवत दानू, केदार दानू आदि शामिल थे।