शीतकालीन चार धाम यात्रा, विंटर टूरिज्म को यूपीसीएल तैयार

Spread the love

देहरादून। शीतकालीन चार धाम यात्रा और विंटर टूरिज्म को लेकर यूपीसीएल मैनेजमेंट ने सभी डिवीजनों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साफ कर दिया है कि चार धाम यात्रा की ही तर्ज पर शीतकालीन यात्रा की भी पुख्ता तैयारी की जाए। प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों पर भी बिजली सप्लाई का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में इस बार शीतकालीन चार धाम यात्रा का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। घरेलू पर्यटकों के साथ ही दूसरे राज्यों और विदेशी पर्यटकों को भी इन शीतकालीन चार धाम यात्रा प्रवास स्थलों की ओर आकर्षित किया जा रहा है। ऐसे में इन शीतकालीन चार धाम यात्रा प्रवास स्थलों के साथ ही विंटर टूरिज्म वाले शहरों में बिजली सप्लाई का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया गया है।
जोशीमठ, ऊखीमठ, मुखबा, खरसाली जैसे चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों के साथ ही मसूरी, औली, लैंसडाउन, धनोल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, चमोली, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, लैंसडोन, चंबा, हर्षिल आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ताकि पॉवर सप्लाई सिस्टम के कारण किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए। इंजीनियरों को सभी सब स्टेशन, , एचटी एलटी लाइनों तथा स्ट्रीट लाईटों की स्थिति का नियमित निगरानी करनी होगी।
सभी स्थानों पर सामान, कन्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। ताकि किसी भी तरह का व्यवधान आने पर बेहद कम समय में ही बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सके। सभी अधीक्षण अभियन्ताओं, अधिशासी अभियन्ताओं को अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन और उनसे निकलने वाले 11 केवी फीडरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बेहतर विद्युत आपूर्ति को बिजली लाईनों के बीच में आ रहे पेड़ों और टहनियों की लोपिंग चोपिंग समय से कराई जा रही है। सभी ट्राली ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *