देहरादून। यूपीसीएल के अकाउंट और ट्रांसमिशन लॉस को न्यूनतम स्तर पर लाने को एमडी यूपीसीएल ने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए। कहा कि पांच साल में लाइन लॉस में 18 प्रतिशत की कमी लाई जा चुकी है। इसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचा कर यूपीसीएल को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में बिजली की मांग में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
ऐसे में यूपीसीएल इस मांग को पूरा करने को अपने सिस्टम को लगातार मजबूत बना रहा है। नये सब स्टेशनों का निर्माण करने के साथ ही नई लाईनें तैयार की गई हैं। सभी फीडर पर विद्युत संतुलन बनाए रखने को हेतु डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। एनर्जी एकाउन्टिंग को बेहतर बनाने को 50212 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और 2602 फीडर पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। इससे बिजली व्यवस्था का डिजिटलीकरण, ऑटोमेशन और दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी। विद्युत हानियों को भी कम किया जाएगा। बताया कि 2020-21 में नुकसान 17.79 प्रतिशत था। इसे लगातार कम करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14.55 प्रतिशत पर लाया गया है। नुकसान कम होने से राजस्व में वृद्धि हो रही है। इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। भविष्य में भी यूपीसीएल स्मार्ट मीटरिंग के सिस्टम को मजबूत कर नुकसान को न्यूनतम स्तर पर लाएगा।
पीडब्लूडी लेडीज क्लब ने जोश वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों को अध्ययन और खाद्य सामग्री बांटी
देहरादून(आरएनएस)। पीडब्ल्यूडी लेडीज क्लब की सदस्यों की ओर से जोश वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों को अध्ययन सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जोश वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुप्रिया चौहान ने बताया कि संस्था गरीब और वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी करती है। बताया कि संस्था में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 500 से अधिक बच्चों का विद्यालयों में नामांकन किया गया। संस्था कुल 6 परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण जागरूकता और स्वावलंबन प्रमुख हैं।
संस्था समय-समय पर बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी लेडीज क्लब की अध्यक्षा सरिता शर्मा, सचिव आशा गौतम, नीलम अग्रवाल, सुमन सैनी, वीणा जैन, सुनिति यादव, यास्मिन अख्तर, ममता गोयल, रीता सिंह, ऐश्वर्या, आदित्य, अभिनव, शालू एवं श्रुति उपस्थित रहे।