एनीमिया का डेटा पोर्टल पर प्रतिमाह अपडेट करें

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. पारूल गोयल ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एनीमिया की रिपोर्टिंग एच.आई.एम.एस. पोर्टल पर अंकित न किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिमाह रिपोर्टिंग कर डेटा अपडेट करने को कहा। उन्होंने हर माह विद्यालयों में वितरित की जाने वाली आयरन दवा की रिपोर्टिंग समय से करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को आयरन की दवाई स्टॉक की समाप्ति के उपरांत ही प्राप्त हो पाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पौड़ी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. पारूल गोयल द्वारा सभी काउंसलर के साथ कार्यक्रम की प्रगति के बारे में विस्तार से चच की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को पोषण, गैर संचारी रोगों से बचाव, यौन एवं प्रजनन, मानसिक स्वास्थ्य आदि को लेकर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। नोडल अधिकारी ने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कार्यक्रम की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कहा। बैठक में जिला समन्वयक आर.के.एस.के. मनमोहन पटवाल, एविडेंस एक्शन से आशीष ध्यानी, काउंसलर अरविंद नेगी, पूजा चौहान, कमला रावत, विकास नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *