उपनल कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी किया कार्यबहिष्कार
रुद्रप्रयाग। उपनल कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद के सभी उपनल कर्मचारियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार कर विकास भवन में सभा आयोजित की है। प्रदेश उपनल कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 22 व 23 फरवरी को अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर कार्यबहिष्कार कर सरकार से शीघ्र समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग उठाई है। संघ के जिला उपाध्यक्ष वृजमोहन थपलियाल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा है कि उपनल कर्मचारियों ने अपने न्यायोचित मांग को लेकर सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की है परन्तु सरकार उनकी न्यायोचित मांग को दरकिनार कर कोई कार्रवाई नहीं की है। उपनल कर्मचारियों के समर्थन में जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सभा स्थल पर जाकर कहा कि कांग्रेस पार्टी उपनल कर्मचारियों की न्यायोचित मांग का पूर्ण समर्थन करती है। इस अवसर पर उपनल संघ के मीडिया प्रभारी किशन सिंह, दिगम्बर भण्डारी, दीपेंद्र गुसाई, अनूप शाह, मधु नौटियाल, संजू नेगी, सुनीता पटवाल, उषा सेमवाल आदि मौजूद थे।