उपनल कर्मियों ने काला फीता बांध किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पिथौरागढ़। 65 उपनल कर्मियों को कर विभाग हल्द्वानी और रुड़की से हटाने पर सीमांत के उपनल कर्मियों में भी आक्रोश है। विभिन्न कार्यालयों में तैनात उपनल कर्मियों ने बांह में काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले कर्मियों के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं होगी। पिथौरागढ़ में उपनल संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन बसेड़ा के नेतृत्व में कर्मियों ने बांह में काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि प्रदेश सरकार उपनल कर्मियों का उत्पीड़न कर रही है। विभिन्न कार्यालयों में अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करने वाले कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। 10से कार्यरत कर्मियों को बेवजह हटाना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जल्द कर्मियों की बहाली की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे।