अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जगदीश हत्याकांड पर सरकार की बेरुखी, प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, अंकिता व हैलंग मामले में लीपापोती समेत तमाम जन समस्याओं को लेकर 16 दिसंबर को तमाम जन संगठनों के साथ नैनीताल चलो का आह्वान किया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में अपराध और अराजकता लगातार बढ़ रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कहा कि भर्ती घोटाले, नौकरियां की लूट और जंगली जानवरों के आतंक से जनता त्रस्त है। जिसके खिलाफ सड़कों पर उतरना आज की जरूरत बन गई है। उन्होंने तमाम जन संगठनों से जुड़े जनसंगठनों से जुड़े प्रतिनिधिों से नैनीताल चलों का आह्वान किया।