गोपेश्वर में 30 को उपपा का सम्मेलन
चमोली। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का जनपद चमोली का जिला सम्मेलन 30 अप्रैल को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में होगा। जिसमे जिले की कार्यकारिणी के गठन के साथ ही उत्तराखंड में वैकल्पिक राजनीति की संभावना पर भी गंभीर चर्चा होगी। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी़ सी़ तिवारी और प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया सम्मेलन मेघ् मौजूद रहेंगे। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी़ सी़ तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी पिछले डेढ़ दशक के राज्य में ज्वलंत समस्याओं के साथ माफियाराज के खिलाफ निरंतर सक्रिय है। जिसके बाद अब राज्य की संघर्षशील, ईमानदार ताकतें तेजी से उपपा के साथ जुड़ रही हैं। पार्टी को विश्वाश है कि उत्तराखंड राज्य की अवधारणा के अनुरूप राज्य को विकसित करने और राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली राजनीतिक ताकतों, भू माफियाओं से लोहा ले रही उपपा को जनता सचेत रूप से समर्थन देने का मन बना चुकी है। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि गोपेश्वर में होने वाले सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रभात ध्यानी, केंद्रीय महामंत्री नरेश नौडियाल पौड़ी, विक्रम सिंह फर्सवान रुद्रप्रयाग, नारायण राम अल्मोड़ा, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी के जसवंत सिंह बिष्ट, बी़डी़ असनोड़ा गैरसैंण, उपपा के सक्रिय नेता कौस्तुभानंद भट्ट, बसंत सिंह खनि, प्रकाश चंद्र जोशी, उछास के दीपांशु पांडे इस सम्मेलन में रहेंगे। कहा कि अगले कुछ माहों में उपपा पूरे राज्य में पार्टी संगठन को सशक्त कर लेगी और आगामी नगर पालिका चुनावों व संसदीय चुनावों में पूरे दम खम से उतरेगी।