समस्याओं के निराकरण को गुरुड़ाबांज में उपपा का धरना-प्रदर्शन
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लक में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर उपपा ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भनोली तहसील के गुरुड़ाबांज में धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। सूखे से परेशान किसानों को मुआवजा देने, नैनी, दन्या, खेती व ध्याड़ी में आधार केंद्र खोलने, विकासखंड में फैल रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने, नैनी मोटर मार्ग को बजेला मोटर मार्ग से जोड़ने, आदि मांगें उठाई। यहां एड़ नारायण राम, उपपा संयोजक व राज्य आंदोलकारी बसंत खनी, कौस्तुबानंद भट्ट, शिवदत्त पांडे, बसंत राम, किशन सिंह खनी, शेर सिंह, राम सिंह, किशन सिंह, आनंदी वर्मा, रेवाधार जोशी, चंदन सिंह खनी, दीवान राम, शेर सिंह बोरा, शिवराज सिंह गैड़ा, हंसा दत्त, पंकज भट्ट, ष्ण भट्ट, गोपाल सिंह बोरा, किशनानंद पाण्डे, उमेद सिंह आदि मौजूद रहे।