प्रेमनगर में बच्चे की मौत के बाद हंगामा
देहरादून। प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण के लिए बने गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को हंगामा किया। बच्चे की गर्भवती मां ठेकेदार को सख्त सजा दिलाने के लिए करीब पांच घंटे धरने पर बैठी रहीं। तबियत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। प्रेमनगर में शुक्रवार दोपहर से लापता पांच साल के अधीर कुमार का शव रात स्टेडियम में ट्रैक से पानी की निकासी के लिए बने गड्ढे से बरामद हुआ था। इससे गुस्साए लोगों ने रात को भी आक्रोश जताया। सुबह बच्चे के पिता जितेंद्र कुमार तो शव के पोस्टमार्टम के लिए चले गए, लेकिन मां पूजा स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल के समीप धरने पर बैठ गई। पूजा सात माह की गर्भवती हैं। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग और पुलिस पहुंच गई। दोपहर करीब 01 बजे स्थानीय विधायक सविता कपूर मौके पर पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने मुआवजे की घोषणा नहीं करने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी। विधायक ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देते हुए 02 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से भी मदद की जाएगी। वहीं, गर्मी और उमस के कारण बच्चे की गर्भवती मां की तबियत खराब होने लगी। ऐसे में विधायक के कहने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।