शांतिपुरी इमली घाट में उपखनिज गेट पर भाड़े को लेकर हंगामा
रुद्रपुर। शांतिपुरी इमली घाट उपखनिज गेट पर वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रशरों में लालकुआं व शांतिपुरी के उपखनिज ढुलान में अलग-अलग भाड़ा निर्धारित करने से आक्रोशित वाहन स्वामियों ने हंगामा कर गेट को बंद कर दिया। वाहन स्वामी अपनी इसीमांग को लेकर बीते एक हफ्ते से लगातार स्टोन क्रशरों में धरना देकर उपखनिज भाड़ा बढ़ाने की मांग उठा रहे थे। वन विभाग और जिला प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से खफा वाहन स्वामियों ने मंगलवार को इमली घाट उपखनिज गेट पर जाम लगाकर घंटों हंगामा काटा। बाद में एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा व विधायक राजेश शुक्ला के मौके पर आकर क्रशर मालिकों से वार्ता का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित वाहन स्वामी शांत हुए। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा व पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट वहां वाहन स्वामियों के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने वाहन स्वामियों के साथ भाड़े को लेकर हो रही विसंगतियों, खनन निकासी मार्ग में धूल की समस्या एवं उप खनिज कार्य में लगे ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए जा रहे दोहरे टैक्स को समाप्त करने की मांग को प्रमुखता से उठाया। विधायक राजेश शुक्ला ने उप खनिज ढुलान के भाड़े में अंतर पर नाराजगी जताई और एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को तत्काल स्टोन क्रेशर मालिकों, वन विभाग व वाहन स्वामियों की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने वाहन स्वामियों को देर शाम तक मामले में संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। जिस पर वाहन स्वामी एसडीएम के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता के लिए राजी हो गये। इस दौरान कविन्दर कोरंगा, ज्येष्ठ ब्लक प्रमुख नीरज टाकुली, भाजपा मण्डल महामंत्री संदीप कार्की, भूपेश बिष्ट, गंगा सिंह मेहता, दिवान रावत, दीपू राणा, उमेद मेहता, ललित मोहन गुसांई, जीवन सिंह गुसांई, बबलू शंठा, टीकम कोरंगा आदि मौजूद रहे।