बिना रसीद वसूली का आरोप, दुकानदार व निगम कर्मी के बीच हंगामा
बिना रसीद दिए हाट बाजार के दुकानदारों से वसूल रहा था पैसे
पार्षदों ने सहायक नगर आयुक्त से की कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व में हुए नगर निगम के घोटालों की आंच अभी ठंड़ी भी नहीं हुई की अब नगर निगम के एक कर्मचारी पर बिना रसीद दिए तहबाजारी वसूलने का आरोप लग गया है। उक्त कर्मचारी झंडीचौड़ में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में दुकानदारों को बिना रसीद दिए पैसा वसूल रहा था। इस दौरान दुकानदारों व निगम कर्मी के बीच बाजार में खूब हंगामा भी देखने को मिला। भाबर क्षेत्र के पार्षदों ने नगर आयुक्त से पूरे मामले की जांच कर निगम कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नियमानुसार, नगर निगम बाजार में लगने वाली रेहड़ी-ठेली व अन्य दुकानों से तहबाजारी वसूलता है। इसके एवज में दुकानदार को तहबाजारी की रसीद भी दी जाती है। लेकिन, रविवार शाम भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ में लगने वाले हाट बाजार में बिना रसीद दिए तहबाजारी वसूल रहे निगम के एक कर्मचारी पर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। दुकानदारों का आरोप है कि जब उन्होंने कर्मचारी से तहबाजारी की रसीद देने को कहा तो वह अभद्रता करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि व्यापारियों व निगम कर्मी के बीच बाजार में धक्का-मुक्की होने लगी। मौके पर पहुंचे पार्षदों ने मामले को शांत करवाया। इसके उपरांत सोमवार को नगर निगम में पहुंचे पार्षद अमित नेगी, सुखपाल शाह, रोहणी देवी, विपिन डोबरियाल, अनिल नेगी ने सहायक नगर आयुक्त से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग उठाई।