बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात

Spread the love

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में एक दुकान का नाम बाबा रखने पर व बजरंग दल की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के विरोध में शनिवार को देहरादून से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रांत गौ रक्षा प्रमुख नरेश उनियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह से समझा कर थाने ले गए। इस दौरान बदरीनाथ मार्ग पर भारी संख्या मेें पुलिस बल तैनात रहा। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
बता दें कि लगभग दो दिन पूर्व बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पटेल मार्ग स्थित एक दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने दुकान का नाम बाबा के नाम पर रखने को लेकर आपत्ति जताई थी। जिस पर दुकान मालिक ने दुकान शिफ्ट होने पर नाम बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन दुकान शिफ्ट होने के बाद भी दुकान का नाम नहीं बदला गया है। वहीं इस घटना के वायरल वीडियो में कार्यकर्ता यह भी कह रहे हैं कि कोटद्वार में बाबा नाम केवल सिद्धबली बाबा का है। तभी एक व्यक्ति स्वयं का नाम मोहम्मद दीपक बताते हुए मौके पर पहुंचता है। उसका कहना था कि दुकान 30 साल पुरानी है, इसलिए इस मामले में नेतागिरी न दिखाएं। आरोप है कि मोहम्मद दीपक नाम के इस व्यक्ति ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। शनिवार को देहरादून से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रांत गौ रक्षा प्रमुख नरेश उनियाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह से समझा कर थाने ले गए और मामले को शांत कराया। कोतवाल प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *