जलापूर्ति नहीं होने पर ईई दफ्तर में काटा हंगामा

Spread the love

नई टिहरी। कोटेश्वर-झंडीधार पेयजल योजना से जलापूर्ति बंद होने के आक्रोशित ग्रामीणों ने जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हंगामा काटा। सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को 24 मई तक पेयजल सुचारू करने व तब तक टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों ने 24 मई तक पेयजल सुचारू न करने पर 25 मई से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। देवप्रयाग ब्लक के पौड़ीखाल क्षेत्र में झंडीधार पेयजल योजना से कई गांव में पिछले चार दिनों से पंम्पिग योजना की मोटर खराब होने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है । ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को सूचना देने के बाद भी समय से मोटरों को ठीक नहीं करवाया गया। जबकि पंपिंग योजना पर आपात स्थिति लिए डबल मोटर रखी गई। क्षेत्र के लगभग 30 हजार की जनता पानी के लिए तरस रही हैं। कहा कि विभाग की ओर से पेयजल योजना के रखरखाव में कोई भी खर्च नहीं किया जा रहा है। पिछले दो साल से योजना की खामियों को दूर नही किया गया है। जिससे आज पूरी पेयजल योजना ठप पड़ गई है। ईई कार्यालय पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों को एई आनंद नेगी ने किसी तरह शांत कराया। प्रदर्शन में ग्राम प्रधान चपोली आशा देवी, चमन लाल, सुमेर सिंह, अंजना देवी, कविता देवी, सोहन लाल, कर्म सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह फौजी, दीवान सिंह, शेर सिंह, फतेह सिंह, वीर सिंह, सुनील सिंह, राजपाल, बीर सिह, गणेश कोठारी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *