रुद्रपुर। आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को व्यापारियों ने कोतवाली में हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में सरेआम अरजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कोतवाल ने उन्हें भरोसा दिया कि सोमवार शाम तक सभी आरोपी चिह्नित कर लिए जाएंगे। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस को सोमवार शाम पांच बजे तक का समय दिया है। प्रज्ज्वल मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि शनिवार सुबह प्रधान मार्केट में एक युवक की कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। विरोध करने पर आरोपी ने प्रधान मार्केट से दो युवकों को बुला लिया। आरोप है कि युवकों ने महाविद्यालय के चुनाव का हवाला देकर उन्हें धमकाया और आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उनके व उनके भाई विष्णु मित्तल के साथ मारपीट की। इस दौरान उनकी कार से 45 हजार की नकदी और उनके गले में पड़ी दो तोले की सोने की चेन भी गायब हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के जावेद मालिक ने प्रज्ज्वल पक्ष पर उन्हें घेरकर मारपीट करने की तहरीर दी थी। रविवार को प्रज्ज्वल मित्तल के पक्ष में व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान उनकी कोतवाल से नोंकझोक भी हुई। इधर, जावेद मलिक पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया और अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना में शामिल आरोपियों को चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सोमवार शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया। इसके बाद दोनों पक्ष संतुष्ट होकर चले गए। इस दौरान दिनेश भाटिया, अब्दुल रशीद जक्कू, संजीव खन्ना, प्रकाश गोयल, गिरधारी लाल गोयल, दीपक अग्रवाल, दानिश इकबाल, महादेव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।