बाजपुर सीएचसी में दो संदिग्ध व्यक्तियों के घुसने पर हंगामा
काशीपुर। सीएचसी में बाहरी लोगों के घुसने पर हंगामा हो गया। महिला चिकित्सक के विरोध के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गए। सीएमएस ड़ पंकज माथुर ने इसकी मौखिक जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दे दी है। सीएचसी में निजी अस्पतालों के दलालों की आवाजाही की सूचनाएं पहले भी मिलती रही हैं। दलाल मरीजों व तीमारदारों के साथ घुल मिलकर उन्हें निजी अस्पताल ले जाते हैं। बताया जा रहा है जहां इनका कमीशन बंधा होता है। सोमवार को महिला चिकित्सक ड़ मधु माथुर ने राउंड पर मरीजों के बीच दो संदिग्ध युवकों को बैठा देखा। इनसे अस्पताल आने का कारण पूछने पर वो झूठ बोलने लगे। ड़ मधु के सुरक्षाकर्मियों को बुलाने पर युवक वहां से भाग खड़े हुए। दोनों युवकों की फोटो खींच कर जानकारी सीएमएस ड़ पंकज माथुर को दी गई। सीएमएस ने सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अस्पताल में प्रवेश न करें। उन्होंने जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देने के साथ ही पुलिस को भी मौखिक रूप में दे दी है। सीएचसी में गर्भवती के अपरेशन की सुविधा नहीं है यहां पर नर्मल डिलीवरी कराई जाती हैं। कुछ वर्ष पहले अस्पताल में प्रति माह लगभग 100 से 130 महिलाओं की डिलीवरी होती थी, लेकिन अब सिर्फ 25 से 35 रह गई है। दलाल मरीजों को अस्पताल आने ही नहीं देते और जो आ जाते हैं उन्हें सरकारी अस्पताल की कमियां गिनाकर निजी अस्पताल ले जाते हैं।
निजी अस्पतालों के कुछ दलाल मरीजों और तीमारदारों को बहला फुसलाकर रहे थे। सोमवार को महिला चिकित्सक ड़ मधु माथुर ने ऐसे ही दो युवकों को मरीजों से बात करते सुना था। उनसे आने का कारण पूछा गया तो भाग गये। दोनों युवकों की फोटो पूरे अस्पताल में सर्कुलेट कर परिसर में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई है। -ड़ पंकज माथुर, सीएमएस बाजपुर।