उपवा ने महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को बैंक की विभिन्न बचत पॉलिसियों एवं स्वरोजगार से जुड़ने के लिए स्वयं की दुकान के लिए लोन, पर्सनल लोन, हाउसिंग लोन, कार लोन, इंश्योरेंस व साथ ही पीपीएफ, एनपीएस आदि के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रियंका चौहान ने कहा कि महिलाओं को अपने परिवार के साथ-साथ खुद का भी ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कसीनो गेम, रस्सी कूद, पर्ची प्राइस गेम, म्यूजिकल चेयर गेम आदि शामिल रहे। साथ ही पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा दन्त रोग, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच करवायी गई। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों को दवाएं भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के साथ थाना कोटद्वार, श्रीनगर, लक्ष्मण झूला व पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस कर्मचारी गण व पुलिस परिवार की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।