उर्दू प्रशिक्षित बेरोजगारों ने उठाई भर्ती की मांग
सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए सरकार को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश में रिक्त चल रहे उर्दू विषय के शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर उर्दू प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि पूर्व में कई बार मांग उठाने के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
मंगलवार को प्रशिक्षित बेरोजगारों ने तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड मे प्राथमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक सहायक अध्यापक के पदों पर बैकलॉग व सामान्य भर्ती प्रक्रि या वर्तमान समय में गतिमान है। विगत कई वर्ष पूर्व से प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू विषय सम्बन्धित काफी पद रिक्त चल रहे है। जबकि प्रदेश में उर्दू प्रशिक्षित काफी युवा बेरोजगार हैं। कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के दावे कर रही है। इसी क्रम में आगामी मार्च तक आवेदन पत्र भी नि:शुल्क कर दिये गये हैं। कहा कि यदि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत उर्दू विषय से संबन्धित पदों को प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित कर लेती है तो ये कदम बेरोगारों के लिए अवसर प्रदान करेगा। कहा किपूर्व में वर्ष 2017-18 तक उर्दू संबन्धी भर्ती प्रक्रिया केवल हरिद्वार जनपद तक ही सीमित रह गई, जबकि 144 पदों पर उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित थी। कहा कि जनपद-पौड़ी गढ़वाल,उधम सिंह नगर, नैनीताल व पिथौरागढ जनपदों में आज भी काफी पद रिक्त पड़े हैं। कहा कि बेरोजगारों के हितों को देखते हुए जल्द इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।