अतिक्रमण पर विधानसभा में प्रमुखता से प्रश्न पूछने का आग्र्रह
उत्तरकाशी। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सहित जनपद उत्तरकाशी में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के खिलाफ इस मानसून सत्र में विधानसभा में अध्यादेश के साथ कानून लाये जाने संबंधी पत्र सौंपा। कहा कि विधानसभा में वह इस प्रश्न को जरूर रखें। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार प्रदेश में सभी जिलाधिकारियों व डीएफओ को नेशनल व स्टेट हाईवे सहित अन्य सड़कों तथा नदियों के किनारे सरकारी व वन भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न राजमार्गों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित टीम के नेतृत्व में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण व चिन्हीकरण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जनपद उत्तरकाशी में सडक किनारे वर्षों से जीवन यापन कर रहे लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों को हटाने से जिले के हजारों परिवार बेघर हो रहे हैं। पहाड़ों में रोजगार के सीमित साधन है। ऐसी स्थिति मे लोग चारधाम यात्रा मार्ग पर दुकानें चलाकर आजीविका चला रहे हैं। अचानक हुई इस कार्यवाही से वर्षों से जीवन यापन कर रहे लोगों की रोजी रोटी संकट में पड़ गई है। तीन चार पीढ़ियों से चल रही दुकानों व मकानों को प्रशासन द्वारा अचानक चिन्हित कर हटाने के आदेश से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि इनमें से कई भवन ऐसे भी हैं जो लीज व सरकारी आवंटन पर बने हैं तथा समय-समय पर सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी है। सरकारी विभागों ने ही इन्हें बिजली पानी जैसी सुविधायें भी दी है।