ऊर्जा निगम के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
बागेश्वर। जरा सी हवा चलने पर तहसील के रीठागाड़ और धूराफाट के गांव रात को अंधेरे में डूब जाते हैं। आए दिन हो रही परेशानी से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। धूराफाट और रीठागाड़ क्षेत्र के लिए अलग फेज बनाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। असों क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगम में यहां बिछाई गई बिजली की लाइनों को ठीक से नहीं जोड़ा है। जरा सी हवा चलने पर क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। रातभर ग्रामीणों को अंधेरे रात गुजारनी पड़ती है, जबकि बिजली के बिलों में कोई कटौती नहीं है। इन दिनों गांव में मांगलिक कार्य हो रहे हैं। बिजली के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले गांव में मिट्टी तेल मिल जाता था तो लोग पेट्रोमैक्स आदि जलाते थे, अब वह व्यवस्था भी बंद हो गई है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने काफलीगैर सब डिवीजन में धूराफाट और रिठागाड़ क्षेत्र के लिए अलग फेज बनाने की मांग की। काफलीगेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला और बलवंत सिंह ने तत्काल ऊर्जा निगम द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में रेखोली क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन रावत, सिया प्रधान केशव लाल, किशन सिंह,पप्पू रावत, शंकर सिंह हरीश सिंह, आदि मौजूद थे।