अमेरिका के उपसचिव ने गंगा आरती और शांति यज्ञ किया

Spread the love

ऋषिकेश। संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रबंधन और संसाधन उप सचिव रिचर्ड वर्मा मंगलवार को सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने अपने पिता डॉ. कमल वर्मा की आत्मशांति को गंगा पूजन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी किए। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में रिचर्ड वर्मा, उनकी पत्नी पिंकी वर्मा, बच्चे लूसी वर्मा, जो वर्मा, डयलन वर्मा और बहनें लक्की, रीटा और रोमा ने गंगा आरती, शांति यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किया। उसके बाद उन्होंने संतों को प्रसाद बांटा। संयुक्त राज्य अमेरिका के 25वें राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा ने कहा कि उनके पिता के मृत्यु के पश्चात पूरा परिवार एक साथ परमार्थ निकेतन आया है। सभी ने मिलकर स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेकर मां गंगा का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने बताया कि आज से 45 वर्ष पूर्व, नौ वर्ष की अवस्था में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। तब से वे स्वामी चिदानंद के कार्यो, विचारों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से अत्यंत प्रभावित हैं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि डॉ. कमल वर्मा का निधन बीते मार्च 2024 में वाशिंगटन डीसी में 91 वर्ष की अवस्था में हुआ। डॉ. वर्मा ने पेंसिल्वेनिया में जॉन्सटाउन (यूपीजे) में पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में 42 वर्षों तक पढ़ाया और सेवानिवृत्ति के बाद भी प्रोफेसर एमेरिटस और विश्वविद्यालय अध्यक्ष के सलाहकार के रूप में काम जारी रखा। उनका पूरा जीवन और कार्य भारतीय साहित्य और संस्कृति के अध्ययन में महत्वपूर्ण योगदान के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने विदेश में रहकर भी अपने पूरे परिवार को हिन्दु संस्कार दिए, जो सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *