पॉलीथिन के बजाय कपड़े से निर्मित थैले का करें उपयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इनरव्हील क्लब की ओर से कौड़िया चेकपोस्ट पर इको ब्रिक्स की सहायता से एक बेंच का निर्माण किया गया। जिसमें आमजन को पॉलीथिन के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उनसे कपड़े से निर्मित थैले का प्रयोग करने की अपील की गई।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने किया। उन्होंने इनरव्हील क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर क्लब सदस्यों की ओर से उपस्थित लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी गई और पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े का थैला प्रयोग करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लतिका गोयल, सचिव सीमा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष प्रभा पोखरियाल, राजकमल माहेश्वरी, सोनिया अग्रवाल व मीना आदि उपस्थित रहे।