पिथौरागढ़। पिथौरागढ़। नगर के जिला पंचायत सभागार में ठोस अपशिष्ट एवं प्रबंधन विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है। इसके बढ़ते इस्तेमाल से पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगनी बेहद जरूरी है। कहा इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा, तभी प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक के स्थान पर जूट और कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने की अपील की है। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत, सीबी गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।