गाइडलाइन के अनुसार करें लाउडस्पीकर का प्रयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को मस्जिदों में लाउडस्पीकर का प्रयोग हाईकोट की गाइडलाइन के अनुसार करने की अपील की है। कहा कि ध्वनी प्रदूषण को देखते हुए न्यायाल की ओर से मानक तय किए गए हैं। उन्होंने हिंदू संगठनों से भी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग देने की अपील की।
गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने कोतवाली परिसर में मुस्लिम समुदाय व बजरंग दल के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर न्यायालय ने लाउडस्पीकर के लिए मानक तय किए हुए हैं। प्रदेश में प्रेशर हार्न पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए हमें न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन करना होगा। कहा कि रमजान पर शांति व्यवस्था बनी रहें इसके लिए सभी को पुलिस का सहयोग करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।