पांचवीं बार बुमराह के शिकार बने उस्मान ख्वाजा, 24 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाज ने मचाया तहलका

Spread the love

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहली बार अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। पिछली 6 पारियों में उनके बल्ले से 63 रन ही निकले थे। हालांकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उस्मान ख्वाजा ने अपने नये जोड़ीदार सैम कोंस्टास के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की दमदार साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने सीरीज में पहली बार अर्धशतक भी लगाया। हालांकि 50 रन पूरा करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया और सीरीज में एक बार फिर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है। हालांकि ट्रैविस हेड और सैम कोंस्टास ने भारत के खतरनाक गेंदबाज के खिलाफ कुछ रन जरूर बटोरे हैं लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका सामना करने से बचते हुए नजर आए। उस्मान ख्वाजा बुमराह के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएं हैं। पिछली सात पारियों में से 5 बार वह भारतीय तेज गेंदबाज का शिकार बने हैं। बुमराह के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उस्मान ने 6 पारियों में 24 रन बनाए हैं और पांच बार आउट हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की एक बार फिर मैच में वापसी कराई है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले के चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट पर 311 रन बना लिये। आखिरी सत्र बुमराह का रहा, जिन्होंने भारत की मैच में वापसी कराई। बुमराह के अब सीरीज में 24 विकेट हो गए हैं। दूसरे छोर से उन्हें मोहम्मद सिराज से बिल्कुल मदद नहीं मिली जिन्होंने 15 ओवर में 69 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं मिली। पहले दो सत्र का खेल आस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसके लिये ख्वाजा और कोंस्टास के अलावा मार्नस लाबुशन (145 गेंद में 72 रन) और स्टीव स्मिथ (111 गेंद में नाबाद 68 रन) ने अर्धशतक लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *