उत्कृष्ट कार्य पर 2 सुपरवाइजर और 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पोषण माह समापन अभियान पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 2 सुपरवाइजर और 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर जिले में महिलाओं को जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम कराए गए।विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्य मां के समान है। जिसका उद्देश्य गर्भावस्था में पल रहे शिशु का जन्म स्वस्थ रखने का है। स्वस्थ शिशु के जन्म से ही देश का विकास होगा। एक कुशल मानव संसाधन का विकास स्वस्थ शिशु के जन्म से ही सम्भव है। पोषण माह अभियान में कुपोषण को दूर करने व उत्कृष्ट कार्य करने वाली 2 सुपरवाइजर मीनाक्षी व देवेश्वरी के साथ ही 20 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी आगनवाड़ी कार्यकत्रियों का उनके द्वारा पोषण माह अभियान में दिए गए योगदान के लिए आभार भी जताया। पोषण माह अभियान के दौरान बाल विकास विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा देवी योजना के लंबित फॉर्म को भी भराया। इन्ही फॉर्म/प्रपत्रों की प्रक्रिया पूर्ण कर संबंधित को लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि द्वारा पोषण माह के दौरान किए गए कार्यों का पीपीटी बनाकर कंपाइल रिपोर्ट तैयार कर बैठक में प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि की तर्ज पर अन्य दो परियोजना की कंपाइल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। इस मौके पर सीडीओ भरत चंद्र भट्ट, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला, चिकित्सक डॉ आशुतोष, डीपीओ हरीश चंद्र, सीडीपीओ शैली प्रजापति, हिमांशु बड़ोला, शिल्पी, दीपिका आदि मौजूद थे।