पिथौरागढ़। लॉकडाउन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर विभिन्न संगठनों ने सत्कर्मा मिशन के सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि कोरोना की दहशत के बीच सत्कर्मा मिशन के सदस्यों ने एक योद्धा के तौर पर सामने आकर लोगों की मदद की। बुधवार को एंचोली स्थित एशियन एकेडमी में सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम के संयोजक जुगल किशोर पांडे ने सत्कर्मा मिशन के जिला संयोजक भूपेश बिष्ट, किशोर केल्विन धामी,अमित कश्यप, भवान बिष्ट, राहुल धामी, हरीश धामी, किरण, शिवानी, नीलम रावत, प्रगति नेगी, गणेश, भूपेंद्र भंडारी, कमल रावत, नारायण सोराडी, अरविंद बिष्ट का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सत्कर्मा मिशन के संस्थापक व भाजपा वरिष्ठ नेता स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराना हो या लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना, टीम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।