उत्कृष्ठ कार्य पर जिला चिकित्सालय सम्मानित
उत्तरकाशी। अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत आम जन को मुफ्त स्वास्थ्य उपचार लिये बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड और इसके बेहतर प्रचार-प्रसार के लिये जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को पुरस्कृत किया गया है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. एसडी सकलानी ने बताया कि शनिवार को एनेक्सी सभागार में जिला चिकित्सालय को बेहतर कार्य करने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुरुस्कृत किया गया। कहा कि आम जन को नि:शुल्क उपचार कराये जाने में जिला अस्पताल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार के साथ आम जन को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का भी भरसक प्रयास किया गया । जिसके नतीजन जिला चिकित्सालय को यह तोहफा मिला है। कहा कि पुरस्कृत होने पर अस्पताल के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।