उत्तर प्रदेश की सीवर ट्रीटमेंट की भूमि को कोटद्वार के लिए मांगा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/लखनऊ : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण से मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कोटद्वार की सीवर व ट्रेंचिंग ग्राउंड से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से पूर्ववर्ती सीवर फार्म एवं ट्रीटमेंट की भूमि को कोटद्वार के उपयोग के लिए दिए जाने की मांग की।
बता दें कि पूर्व से ही नगर निगम कोटद्वार का सीवर एवं ट्रीटमेंट प्लांट अभिभाजित उत्तर प्रदेश की सीमा के अंतर्गत आता था और तत्कालीन नगर पालिका के समय से ही सीवर उक्त फार्म में ही ट्रीटमेंट किया जाता रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव से पूर्ववर्ती सीवर फार्म एवं ट्रीटमेंट की भूमि को उत्तराखंड के उपयोग के लिए दिये जाने की मांग की, ताकि विकराल रूप धारण कर रही सीवर ट्रीटमेंट के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण की समस्या का भी हल हो सके। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत नजीबाबाद-कोटद्वार सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के संबंध में भी अपर मुख्य सचिव से जानकारी ली।