अल्मोड़ा। चिपको आंदोलन से उत्तराखंड राज्य आंदोलन तक सभी आंदोलनों में अगवा की भूमिका निभाने वाले ड शमशेर सिंह बिष्ट को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्घांजजि दी गई। श्रद्घांजलि कार्यक्रम में प्रदेश भर की आंदोलनकारी और जनवादी ताकतों ने ड़ बिष्ट को याद किया। गुरुवार को उत्तराखंड के जननायक स्व़ शमशेर सिंह बिष्ट की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हिमालय के संकट और समाधान ड़ नवीन जुयाल (वरिष्ठ भूगर्भविद् ), आज का उत्तराखंड और चुनौतियां इंद्रेश मैखुरी (जन आंदोलनकारी), विधायक मनोज तिवारी, पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, राजीव लोचन साह , प्रतेश कुमार पाण्डे, दयाष्ण काण्डपाल ,पूरन चन्द्र तिवारी , जगत रोतेला , शपूरन चन्द्र तिनारी , जगत रौतेला , व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, वैभव पांडे, दिनेश जोशी, आदि मौजूद रहे।