सितारगंज ब्लॉक के 21 परीक्षा केंद्रों में होगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा

Spread the love

रुद्रपुर। सितारगंज ब्लॉक के 21 परीक्षा केंद्रों में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा होंगी। इस बार चार नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। गत वर्ष 17 परीक्षा केंद्र थे। इस बार हाईस्कूल के 3804 व इण्टरमीडिएट के 3927 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बीईओ भानुप्रताप कुशवाहा ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस बार 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज नानकमत्ता, गोल्डन पब्लिक स्कूल सिसौना, एसएस इण्टर कॉलेज कुंवरपुर सिसैया, राजकीय हाईस्कूल सिसौना नये परीक्षा केंद्र बने हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में एक केंद्र व्यवस्थापक एक कस्टोडियन नियुक्त किये गये हैं। चार परीक्षा केंद्र श्रीमती खीमा जोशी मैमोरियल इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज नानकमत्ता और ब्राइट इंटर कॉलेज सिसईखेड़ा में पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गयी है। इसके अलावा 431 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *